|
image credit to pexels.com
|
तो मेरे भाई साहब कैसे हो तो आ चुके हैं एक और नए ब्रांड न्यू आर्टिकल के साथ वापस तो आज हम बात करें दुनिया के 5 सबसे बेहतरीन और तेज दिमाग वाले कुत्तों के बारे में जो कि इंसानी द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं अब जैसा कि आप जानते हैं हमने एक और आर्टिकल इस पर लिखा था पर अंतर बस इतना था कि वह आर्टिकल दुनिया के सबसे खतरनाक dog breed की थी। लेकिन आज ऐसा कुछ भी नहीं है आज हम जिन भी कुत्तों के बारे में बात करेंगे वह बहुत ही हद तक इंसानों से मिलते जुलते हैं उन्हें बहुत से ऐसे खुबिया है जो कि एक इंसान ही कर सकता है और किसी के बारे में सोच सकता है तो चलो आपका बिल्कुल भी ज्यादा टाइम ना लेते हुए आज की इस खास आर्टिकल को शुरू करते हैं। हां तो हमने सभी कुत्तों को लाइन बाई लाइन सीरीज में रखा है।
तो यह रहे कुछ डॉग्स के ब्रीड जो की सीरीज में है हर इंसान द्वारा काफी पसंद किया जाता है :
1. GOLDEN RETRIEVER -
तो हा नंबर वन पर आता है गोल्डन रिट्रीवर और यह दुनिया के एक ऐसे कुत्ते हैं जिनका दिमाग इंसान के दिमाग की तरह विकसित होता है साथ ही यह इंसान के बहुत ही ज्यादा करीब होते हैं। क्या आपको पता है गोल्डन रिट्रीवर का नाम ऐसा क्यों पड़ा गोल्डन सुन कर दो आप लोग जान गए होंगे कि यह ब्रीड सुनहला रंग का होता है पर क्या आपको पता है गोल्डन के साथ रिट्रीवर क्यों पड़ा तो चलिए मैं आपको बताता हूं ऐसा क्यों है रिट्रीवर इनके क्षमताओं को देखकर दिया गया है यह काफी मुलायम पकड़ के होते हैं अगर यह अपने मुंह से किसी को पकड़ भी लें तो ज्यादा नुकसान नहीं देते क्योंकि इनका मुंह बहुत ही मुलायम होता है साथ ही यह काफी फुर्तीले होते हैं किसी भी काम को करने के लिए बहुत ही उत्सुक रहते हैं। गोल्डन रिट्रीवर एकमात्र ऐसा डॉग ब्रीड जिन्हें पानी में खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद है अगर इस चीज को आप किसी और डॉग पर आजमाते हैं तो उन्हें यह कभी पसंद नहीं आएगा क्योंकि सामान्य डॉग्स को पानी पसंद नहीं होता वह सब पानी को देखकर दूर भागते हैं लेकिन गोल्डन रिट्रीवर ऐसा नहीं करते। गोल्डन रिट्रीवर दुनिया के सबसे मशहूर डॉग ब्रीड में से आते हैं कई बार तो यह फिल्मों में भी अपनी भूमिका निभा चुके है जैसे Bollywood की जानी मानी फिल्म Entertainment तो आप सभी ने देखा होगा।
गोल्डन रिट्रीवर की औसत लंबाई कुल 22 से 24 इंच तक होती हैं साथ ही इनका वजन करीब 29 से 34 किलोग्राम तक होता हैं। इनके ऊपर दोहरी चमड़ी होती पहले वाली सॉफ्ट जो उन्हें पानी से भींगने से बचाते है वही दूसरी वाली इन्हें ठंड से बचाती है। ये केवल 2 ही रंग के होते है cream और golden साथ ही इनके औसत उम्र करीब 10 से 12 साल ही होता है जो की एक नॉर्मल लाइफ स्पैम है कुत्तों की ।
2. LABRADOR -
दूसरे नंबर पर आते हैं लैबराडोर और यह भी एक घरेलू होशियार तथा समझदार डॉग ब्रीड है। ज्यादातर लैबराडोर इंसानों के साथ रहना पसंद करते है अगर कोई इन्हे घर के बाहर बजाओ के लिए रखेंगे तो यह काफी ना खुश हो जाते हैं और इससे काफी असर पड़ता है इनके जिंदगी पर क्योंकि यह बहुत खुशमिजाज होते हैं। ज्यादातर लैबराडोर Human Friendly होते है क्या आपको पता है लैब्राडोर ब्रीड को गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड से ही बनाया गया है इस वजह से यह दोनों एक दूसरे से काफी ज्यादा मिलते जुलते हैं का रहन सहन में बिल्कुल गोल्डन रिट्रीवर की तरह है। पर लैब्राडोर एकमात्र ऐसा dog breed है जो दुनिया के हर कोने में मिलता है। इनके औसत लंबाई करीब 22 से 22.5 इंच तक होती है तथा इनका वजन करीब 29 से 30 किलोग्राम तक होता है। यह भी एक डोरी चमड़े के कुत्ते होते हैं बिल्कुल गोल्डन रिट्रीवर के तरह बस फर्क इतना होता है इनकी चौघड़िया थोड़े पतले होते है। और यह करीब 12 से 14 साल तक जीते हैं जो कि एक लंबा समय है और बात करे इनके रंगो के बारे में तो 4 से 5 तरह के रंग के होते है। जिसमे Choclate, Black, Yellow तथा और भी कई मिक्स वैरायटी के पाए जाते है।
3. BEAGLE -
तो तीसरे नंबर पर आता है बीगल यह भी काफी मशहूर डॉग ब्रीड इसका ज्यादातर ब्रीड ग्रेट ब्रिटेन से हैं। बीगल मशहूर है आपने व्यवहार, फुर्ती तथा रहन सहन से यह किसी भी माहौल में एडजस्ट हो जाते हैं साथ ही बीगल का उपयोग पुराने समय में भोजन का सामान ढूंढने में किया जाता था जब पूरे शहर में क्वारंटाइन होता था। यह काफी होशियार भी होते हैं साथी यह पूरी तरह एक फैमिली डॉग हैं बीगल ज्यादातर बच्चों से घुल मिल जाते हैं तथा उनकी रक्षा भी करते हैं। इसकी औसत लंबाई कुल 13 से 16 इंच होती है और वजन करीब 10 से किलोग्राम तक होता है। बात करें इसके रंगों की तो यह पूरे मिक्स आते हैं जिसमें काला, पीला, सफेद और भी कई रंग मिले होता है और इनकी उम्र करीब 12 से 15 साल तक होता है।
4. POMERANIAN -
पोमेरेनियन ब्रीड पूरी तरह एक फैमिली डॉग होती है । ना तो यह ज्यादा काटते हैं और ना ही अजनबी यों को देखकर ज्यादा भोंकते हैं इस वजह से यह डॉग ब्रीड काफी ज्यादा क्यूट होता है। यह डॉग ब्रीड इतना चाहता मसूर क्यों है इसका भी एक कारण है 18 वीं सदी से ही पोमेरेनियन रॉयल फैमिली ऑनर्स के मेंबर रह चुके हैं।
यहां तक की क्वीन विक्टोरिया के पास भी अपना एक पोमेरेनियन डॉग था। इनके औसत लंबाई करीब 7 से 12 इंच होती हैं और वजन करीब 1.4 से 3.2 किलोग्राम तक होता है जो कि एक काफी छोटा और हल्का वजन है एक डॉग के मुकाबले पर एक बात है जो गौर करने लायक है इनका उम्र करीब 15 से 17 वर्ष तक होता है जो कि थोड़ा लंबा है दूसरों के मुकाबले।
5. GERMAN SHEPHERD
जर्मन शेफर्ड एक जाना माना डॉग ब्रीड अब इसके नाम से आप जान गए होगे किया जर्मनी से होगा जो कि बिल्कुल सही है जर्मन शेफर्ड हालांकि एक गार्ड डॉग है पर गार्ड डॉग होने के साथ-साथ यह एक अच्छा फैमिली डॉग भी है। जर्मन शेफर्ड अपने ओनर के प्रति काफी प्रोटेक्टिव होते हैं साथी यह अपने घर के बच्चों को भी उतना ही प्रोटेक्शन देते हैं जितना कि यह अपने खुद के बच्चों को देते हैं। इस वजह से जर्मन शेफर्ड नंबर पांच पर आता है। औसत लंबाई करीब 24 से 26 इंच होती है और वजन करीब 30 से 40 किलोग्राम तक होता है बात करें इनकी उम्र के बारे में तो ये करीब 9 से 13 साल जीते हैं।
तो यह थे दुनिया के 5 सबसे बेस्ट डोमेस्टिक डॉग जोकि फैमिली के साथ गोलमेल भी जाते हैं तथा फेमिली को प्रोटेक्शन भी देते हैं। तुम मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आई होगी तो चाहता जाते हैं बस नीचे कमेंट सेक्शन में एक प्यारा सा कमेंट छोड़ देना धन्यवाद।