Image taken from James Q Quick |
What is config ?
तो config एक प्रकार का एडिशनल फाइल है जोकि हमारे गेम के एक्सपीरियंस को हद से ज्यादा इंप्रूव कर देता है। इन दिनों ज्यादातर लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं अपने गेम के अंदर जिससे वह गेम को बहुत ही आसानी से जीत जाते हैं तो यह दरअसल बहुत सारे इंटरनल फाइल को देखकर ही बनाया गया है ताकि आपके गेम को यह ना लगे कि उसमें कुछ अलग से ऐड किया गया है। सभी चीज बिल्कुल डिफॉल्ट को देखकर बनाया जाता है। ज्यादातर इसका फीचर हमारे गेम के अंदर यह होता है कि यह हमारे नॉर्मल गेम के डैमेज तथा एम असिस्ट को हद से ज्यादा बढ़ा देता है जिससे हम बड़े ही आसानी से सामने वाले दुश्मन को मार पाते हैं और उसे पता भी नहीं चलता है।
How it works ?
तो यह कैसे काम करता है आप सभी का यही सवाल होगा अरे फिर भी आप में से बहुत लोग जानते हैं इसके बारे में जिन्होंने इसका प्रयोग पहले से किया हुआ है। तो बस आपको इसको अपने फोन में लगाना होता है उसके बाद जो आपका नॉर्मल गेमिंग एक्सपीरियंस है वह थोड़ा बढ़ जाता है जैसे आप गोलियां थोड़ी तेजी से मारने लगते हो, आपका प्लेयर नॉर्मल प्लेयर से थोड़ा ज्यादा मूवमेंट करता है, दुश्मन थोड़े जल्दी दिख जाते हैं बाकी लोगों के मुकाबले, हमारा गन बिल्कुल भी रिकॉल करना बंद कर देता है और भी तरह-तरह के फीचर है जोकि कॉन्फ़िग के तहत हमें गेम के अंदर देखने को मिल जाता है।
How to apply ?
इसे अपने फोन मैं अप्लाई करना बहुत ही आसान है बस आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी जो कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। आप zacheiver या solid File Explorer का प्रयोग कर सकते हैं। ज्यादातर लोग जेड अचीवर का ही यूज करते हैं क्योंकि यह बहुत ही आसान इंटरफ़ेस के साथ आता है। तो आपको कुछ ऐसा करता है जो भी जिप फाइल आप रखे हैं अपने फोन में उसे इस एप्लिकशन के मदद से एक्सट्रैक्ट कर ले पहले उसके बाद आप को उसके अंदर कुछ फोल्डर में लेना तो सबसे पहले वाले फोल्डर को जिसका नाम है [ com.tencent.iglite ] इस फोल्डर को आपको कॉपी करना और मूव कर देना है। Android / Data folder के अंदर में उसके उसके बाद एक रिप्लेस बटन आएगा बस आपको उस बटन को दबाकर है फिर आपका फाइल अप्लाई हो जाएगा और आप अपने गेम को enjoy कर पाओगे।