|
Image taken from Money Heist Series
|
नमस्ते दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की नई आर्टिकल में और आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा नेटफ्लिक्स का जाना माना वेब सीरीज मनी हीस्ट के बारे में और मैं इसके पांचों सीजन के बारे में पूरे अच्छे से बताने वाला हूं। तो आज की इस आर्टिकल में आप बने रहना साथ ही मे मैं आपको इसके सारे सीजन के लिंक्स भी दे दूंगा ताकि आप अपने फोन में इसे अच्छे से देख पाए। तो नेटफ्लिक्स का यह वेब सीरीज रिलीज हुआ था 2017 में और यह अभी भी चल रहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं 2021 दिसंबर में इसका फाइनल सीजन यानी सीजन 5 वॉल्यूम टू आने वाला है और बहुत सारे लोग पूरे विश्व में से इसे देखने के लिए बहुत उत्तेजित है क्योंकि यह वेब सीरीज पूरे विश्व में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ है इस साल। हालांकि यह बनाया गया है स्पेन में लेकिन इसे लोकप्रियता पूरे विश्व से मिली है। तो चलो मैं आपको इसके स्टोरी के बारे में बताता हूं तो कहानी कुछ इस प्रकार से थी। सीजन से शुरू करते हैं तो यह कहानी एक बच्चे की है जिसकी मां उसके जन्म के बाद उसे छोड़ कर चली जाती है। उसकी बाकी की जिंदगी तथा उसका बचपन अस्पताल नहीं होता है क्योंकि बचपन में ही उसे एक बीमारी हो जाती है जिसके कारण उसका सारा बचपन अस्पताल में ही मिल जाता है। उसके पिता एक बैंक में सफाई का काम करने वाले होते हैं। वहां हर रोज अपने बच्चे को थोड़ा-थोड़ा करके अपने पूरी जिंदगी का बनाया हुआ प्लैन उसे बताते हैं और यह कोई छोटा मोटा प्लॉन नहीं होता है बल्कि यह प्लान दुनिया का सबसे बड़ा बैंक को लूटने का होता है। मैंने आपको बताया इसके पिता का पूरे जिंदगी का प्लान होता है इसमें तो यह कभी फेल नहीं हो सकता। उसके पिता को इस दुनिया में नहीं होते हैं लेकिन अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए वह बच्चा दुनिया के सामने एक प्रोफेसर होता है लेकिन अपनी निजी जिंदगी में वह उस प्लान पर काम कर रहा होता। दुनिया के हर कोने से अलग-अलग तरह के मुजरिम को ढूंढ कर लाता है। उनमें से ज्यादातर लोग चोरी के लिए गिरफ्तार हुए थे और कुछ कर भी रहे थे। फिर एक-एक करके प्रोफेसर उनको लेकर अपनी एक टीम बनाता है और 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद बोलो अपने प्लान पर काम करना शुरू कर देते हैं क्योंकि होता है स्पेन के रॉयल मेंट बैंक को लूटने का हालांकि लोगों को ऐसा लग रहा था कि वह लोग बैंक लूटने आए लेकिन उनका इरादा तो कुछ और ही था। उनका सबसे बड़ा इरादा था दुनिया का सबसे बड़ा चोर बनने का साथ ही में उन्होंने प्लान बना लिया था रॉयल मेंट बैंक में घुसने के बाद वह लोग बैंक को लूटेंगे नहीं बल्कि वह खुद के लिए नोट छापना शुरू कर देंगे उसमें पूरे 2 हफ्ते तक नोटों की छपाई के बाद जिसके बारे में बाहर के किसी लोगों को पता नहीं था यह लोग बड़े ही आसानी से फरार हो जाता है।
तो यह तो इस वेब सीरीज की कहानी अगर आप चाहते हैं सिर्फ अपने फोन में देखने का तो नीचे में मैंने इसके लिंक्स दे रखें सीजन वन से लेकर सीजन 5 तक के आप वहां से भी अपने फोन में सेव कर सकते हैं और देख सकते हैं दोनों ही क्वालिटी में अवेलेबल है।