|
Image taken from Mr bhahuk |
हैलो मेरे दोस्तों कैसे हो आप सब दो मैं आ चुका हूं वापस आज की नई आर्टिकल के साथ और आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा pubg mobile lite के नए फीचर्स तथा पुराने फीचर 0.10.1 के के बारे में और ऐसा क्या क्या अंतर है जिससे हमारा नया वाला फीचर पुराने वाले फीचर से काफी ज्यादा अलग है। तो इस आर्टिकल में बिल्कुल ही बने रहना क्योंकि इसमें मैं आपको सभी चीज बताऊंगा कैसे-कैसे क्या-क्या हमारे गेम में बदलाव आए। तो सबसे पहले अगर आप पब जी मोबाइल लाइट के बारे में नहीं जानते हो तो देखो यह एक ऑनलाइन बैटल रॉयल सर्वाइवल गेम है जिसके अंदर में 60 लोग एक ही एक साथ खेल सकते हैं। यहां पर होता कुछ ऐसा है कि इन सभी लोगों को एक हवाई जहाज द्वारा सुनसान द्वीप पर उतार दिया जाता है और वहां पर यह लोग एक दूसरे से आपस में लड़ते हैं तथा एक दूसरे की जान लेते हैं। अंत में जो भी बचता है वही इस गेम का असली विजेता कहलाता है इस गेम को पूरी तरह रियलिस्टिक बनाया गया है ताकि खेलने वालों को ऐसा बिल्कुल भी ना लगे कि वह कोई गेम के अंदर में उसे हर चीज बिल्कुल असली लगे।
तो देखो pubg mobile Lite सन 2019 को रिलीज हुए थी। इस गेम के प्रति लोग काफी ज्यादा सपोर्ट दिखा रहे थे उस वक्त यह गेम हमारे गूगल प्ले स्टोर पर भी नहीं था पर कुछ सालों के बाद यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर भी आ गया और हिंदुस्तान में लोग काफी ज्यादा है इसके प्रति अपना प्यार दिखाने लग गए। पैर हाल जब यह गेम कंट्री लेवल पर पहुंच गया तो हमारे government इसे बैन कर दी कुछ सिक्योरिटी रीजन बता कर क्योंकि लोग इसे काफी ज्यादा खेलने लग गए थे अपने निजी कामों को छोड़ छाड़ कर इससे देश के भविष्य पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा था। तो यह सब तो बात की बात है आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं सबसे पहले अभी जो हमारा पब्जी लाइट का version चल रहा है वो है 0.22.0 यानी एक लेटेस्ट वर्जन पर हमें बात करना है पब्जी लाइट के 0.10.1 version के फीचर्स के बारे में तो देखो उस वक्त हमारा गेम काफी ज्यादा टेबल ऑफ नहीं था इसके अंदर काफी ज्यादा प्रॉब्लम्स वगैरह थी लेकिन एक बात जो सबसे अच्छी थी उस वक्त यह गेम सभी तरह के लो एंड डिवाइस में चल जाती थी पर आज के दिनों में ऐसा नहीं हो पाता है।
तो उस वक्त फीचर्स कुछ ऐसे थे। जैसे सेंट्रल रोड के जगह डाउनटाउन हुआ करता था। और यह डाउनटाउन आज के सेंट्रल रोड के मुकाबले 4 गुना ज्यादा बढ़ा था। उस वक्त ओल्ड बेसिन आज के ओल्ड बेसिन के मुकाबले काफी बढ़ा हुआ करता था। पर 0.10.1 के वक्त हमारे गेम के graphics आज के ग्राफिक्स के मुकाबले उतने अच्छे नही थे। किसी भी दुश्मन को ढूंढने में काफी ज्यादा वक्त लग जाता था पर पर उस वक्त का मैच काफी ज्यादा छोटा हुआ करता था बहुत ही जल्द मैच खत्म हो जाता था और पता भी नहीं चलता रहा था। साथ ही में उस वक्त उतना ज्यादा इवेंट अपडेट वगैरा नहीं आता था जितना आज के वक्त में आता है तो यह सब है कुछ पुराने फीचर हमारे pubg mobile lite के तो मुझे उम्मीद है यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आई होगी तो आप हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।