|
Image credit THE SUPER FITNESS |
हेलो दोस्तों कैसे हो सब तो मैं आ गया हूं वापस आज की नई आर्टिकल के साथ और आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप पब जी मोबाइल लाइट में केवल 7 दिन के अंदर Ace कैसे पहुंचेंगे। तो आज की इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको कुछ ऐसे टिप्स भी बताऊंगा और साथ ही कुछ ऐसे मिस्टेक भी बताऊंगा जो एक नॉर्मल प्लेयर अपने मैच के दौरान कर देता है और जिसके कारण वह Ace तक नहीं पहुंच पाता कभी। तो आप ऐसे गलतियां ना करें इसी के लिए मैंने यह आर्टिकल लिखा है तो अगर आप इस आर्टिकल में पहली बार आए हो तो नीचे आपको कमेंट सेक्शन दिख रहा होगा वहां पर जाकर एक प्यारा सा Hi लिख देना।
तो अब नीचे मैं आपको कुछ पॉइंट बताऊंगा इन पॉइंट्स को आप को ध्यान में रखना है और अपने गेम में फॉलो भी करना है तभी आप Ace तक पहुंच पाओगे।
1. SURVIVAL -
जी हां अगर कोई मुझसे पूछे कि सबसे इंर्पोटेंट क्या है तो वो है आपका सर्वाइवल आपके रूम के अंदर कितना कार्रवाई करते हो इससे आपके रैंक में काफी असर पड़ता है। कोशिश नहीं करो कि आप सबसे अलग तक सरवाइव करने का या फिर आप Top 10 में भी मारोगे तो आपको एक अच्छा खासा सर्वाइवल पॉइंट मिलेगा और पॉइंट को कैसे बढ़ाना है इसके बारे में मैं आपको बताऊंगा क्योंकि जितना ज्यादा आपका पॉइंट बढ़ेगा उतनी जल्दी से आपकी रैंक आगे जाएगी। पॉइंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को मैच के अंदर मारना पड़ेगा उसके बाद आप कितना डायमंड लते हो या आपको कितना डैमेज मिलता है।
2. DAMAGE & HEALTH RESTORE -
यह टिप भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आप कितना डैमेज अपने enemy को देते हो कितना डैमेज उनसे खुद के ऊपर लेटे हो साथ ही आप कितनी बार हेल्थ रिस्टोर करते हो। याद रहे अगर आप enemy द्वारा डैमेज नहीं ले पाते हो तो आप Blue Zone का डैमेज ले लिया करो इससे भी आपका अच्छा खासा पॉइंट प्लस होता है और पॉइंट्स बड़े पर आपका रैंक भी बढ़ेगा। तो कोशिश करते रहना डैमेज लेने देने का।
3. GOOD TEAMWORK -
अच्छा टीम वर्क गेम में बहुत ही ज्यादा मायने देता है अगर आप duo या squad खेल रहे हो तो कोसिस करो अच्छे से अच्छे टीम वर्किंग की और यह कैसे होगा यह भी मैं आपको बताता हूं। आप ज्यादा से ज्यादा उसको रिवाइव करो जब वह नॉक होता है उसको कवर करो जब उसकी healings कम होती है तथा साथ साथ दुश्मन पे हमला करो इससे आपकी पॉइंट्स बढ़ेंगी और आप आराम से Ace तक पहुंच जाएंगे।
तो यह है कुछ इंपॉर्टेंट एप्स जो आपको इस पहुंचने के लिए काफी ज्यादा मदद करेंगे तो अगर आप इन टिप्स तो फॉलो करते हो अपने गेम के अंदर आप आराम से Ace तक पहुंच जाओगे मैं उम्मीद करता हूं आज की ये आर्टिकल आप सभी को पसंद आई होगी धन्यवाद।