Image taken from Glock Gaming |
About game -
पब्जी एक ऑनलाइन बैटल रॉयल सर्वाइवल गेम जो कि विश्व प्रसिद्ध है इस गेम के अंदर 100 लोग एक साथ एक ही सुनसान द्वीप पर लैंड करते हैं। यह सभी लोग समान सर्वर पर खेलते हैं और इस गेम के अंदर बहुत सारे तरह-तरह के नियम भी है सबसे खास बात यह है कि इस गेम के अंदर आप किसी से भी बात कर सकते हो चाहे वह दुनिया के किसी कोने में ही रहता हो। आज के दिनों में ऐसा हुआ है कि इस गेम को खेलने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्साहित हो चुके हैं। और गेम का सबसे खतरनाक नियम यह है कि इसमें आप सभी को एक दूसरे को मारना होता है मारने के लिए आपको कई तरह के हथियार मिलेंगे बंदूके मिलेंगे अंत में जो बचता है वही इस गेम का विजेता कहलाता है। यह गेम एक वर्चुअल रियलिटी पर निर्धारित है जिसमें सभी चीज अब को बिल्कुल हकीकत की तरह लगेगी ताकि खेलने वाले कोई ऐसा ना लगे कि वह गेम खेल रहा है उसे ऐसा लगे कि वह गेम के अंदर है।
तो जैसा कि आर्टिकल का टाइटल लिखा हुआ है आज हमीरा erangle मैप के सारी गाड़ियां के बारे में बात करेंगे कितनी सारी गाड़ियां होती है पूरे एक मैच में तो जैसा कि आप जानते हो पब्जी का एक मैच पूरे 45 मिनट का होता है जो कि एक काफी ज्यादा लंबा समय है। तू मैंने एक कस्टम रूम बनाया और चेक किया erangle के एक पूरे मैच में टोटल 31 गाड़ियां होती हैं और कई बार ऐसा होता है कि हमें 29 गाड़ियां मिलती हैं तो जैसा कि आप जानते हो यह एक myth है। हालांकि आपने यह देखा होगा लीप ईयर ऑर नॉन लीप ईयर मैं 1 दिन का ऊंचा नीचा होता है बिल्कुल वैसे ही कई बार गेम के अंदर एक 31 गाड़ियां दिखती हैं तो कभी 29 गाड़ियां ही होती है।
तू अब आप समझ गए होगे कि erangle के 1 पूरे मैच में कितनी गाड़ियां होती हैं तो मुझे उम्मीद है आर्टिकल आप सभी को पसंद आई होगी। तू अगर आप चाहो तो हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हो तो आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।