Crypto Currency क्या है ?

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
Image taken from pixabay.com

हैलो मेरे दोस्तों कैसे हो आप सब तो आ चुके हैं एक और नए आर्टिकल के साथ वापस आज हम बात करने वाले हैं क्रिप्टो करेंसी के बारे में क्रिप्टो करेंसी क्या है, कैसा होता है तथा कहां पर एक का उपयोग होता है आर्टिकल में बिल्कुल ही बने रहना क्योंकि आज मैं आपको इसके बारे में पूरे ही विस्तार से बताने वाला हूं। तो देखो Crypto Currency अब जैसा कि आप इसके नाम में करेंसी लिखा हुआ देख ही सकते हो तो आप बिल्कुल ही समझ ही गए होगे कि यह एक प्रकार का करेंसी है एक ऐसा करें उसे जिसकी वैल्यू बाकी सभी करेंसी से बहुत ही ज्यादा होता है। तो क्रिप्टो करेंसी एक ऑनलाइन बाइनरी डाटा का कलेक्शन है जिसका काम लोग एक दूसरे से कॉइन एक्सचेंज में करते हैं। वैसे तो देखा जाए क्रिप्टो करेंसी भी एक माध्यम है आमदनी को बढ़ाने का लेकिन अगर आप ऐसा सोच लो क्रिप्टो करेंसी कहां कोई रुप या स्वरूप हो तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। क्रिप्टो करेंसी ऑनलाइन इंफॉर्मेशन जो केवल ऑनलाइन ही पाया जाता है इसका कोई ऑफलाइन फिजिकल स्वरूप नहीं है। और जहां तक बात करें इसके legality तथा illegality की तो यह अभी तक इस पर कुछ भी तय नहीं हुआ है। लेकिन सरकार का यह कहना है क्रिप्टो करेंसी के लिए अभी तक से कोई भी law नहीं बना है अगर आपके साथ क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज करते वक्त किसी तरह का कोई बाधा उत्पन्न हो जाता या कोई आपके साथ फ्रॉड कर देता है तो इसके खिलाफ सरकार को एक्शन नहीं लेगी सरकार ने ना तो इसे एलीगल बोला है ना ही इसे लीगल बताया है। पर फिर भी पूरे विश्व में लोग आज भी इस करेंसी से ट्रेडिंग करते हैं और कई तो रातों-रत इससे करोड़पति बन जाते हैं। तो देखो क्रिप्टो करेंसी एक्ट वर्चुअल करेंसी जो कि हमारे हकीकत दुनिया में नहीं होती है यह केवल ऑनलाइन डाटा इनफार्मेशन है जो बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड एल्गोरिदम पर वर्क करती है आजकल ऐसे कई मोबाइल एप्लीकेशन आ गए हैं जो क्रिप्टो करेंसी के माइनिंग के लिए बने हैं। यहां हर रोज लोग अपने घर का सारा काम धाम छोड़-छाड़ कर क्रिप्टो करेंसी माइनिंग में लग जाते हैं और बात करें क्रिप्टो करेंसी के टाइप्स के बारे में तो ऐसे बहुत से क्रिप्टोकरंसी है जो कि गुप्त रूप से इंटरनेट पर है पर अब तक का सबसे मशहूर और लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए क्रिप्टो करेंसी मैं सबसे आगे हैं Bitcoin. अब बिटकॉइन एकमात्र ऐसा क्रिप्टो करेंसी है जो पूरे विश्व में सबसे ज्यादा मशहूर है और ज्यादातर क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग बिटकॉइन के स्टैंडर्ड यूनिट नहीं होती है और अगर हम बात कर ले 1 बिटकॉइन की कुल कितनी कीमत होती है वह भी हिंदुस्तानी रुपीस में 1 बिटकॉइन लगभग 43 से 44 लाख रुपए होते हैं। और यह कोई छोटी मोटी रकम नहीं है तो आप समझ सकते एक बिटकॉइन की वैल्यू कितनी ज्यादा होती है दुनिया का सबसे महंगा करेंसी एक क्रिप्टो करेंसी है सुनने में कितना अजीब लगता है मतलब ना तो आप इसको छू सकते हो ना ही अपने हाथों में ले सकते हो एक वर्चुअल करेंसी की कीमत हमारे रियल करेंसी से भी ज्यादा है।

You have to wait 20 seconds.



तू आज की इस आर्टिकल में आपको यही बताना था कि क्रिप्टो करेंसी क्या है उसकी कीमत कितनी होती है, कैसे काम होता है उस पर तुम मुझे उम्मीद है आज कि यह आर्टिकल आप सभी को बहुत ज्यादा पसंद आई होगी तो प्लीज जाने से पहले नीचे एक प्यारा सा कमेंट कर देना ताकि मुझे भी मोटिवेशन मिलते रहे ऐसे और भी नए-नए आर्टिकल्स लिखने की धन्यवाद।

About the Author

Nothing here to say about you already know about me. I'm a youtube content creator also I publishing regular articles about gaming tips that's increase you performance ability.

Post a Comment

Leave your comment
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.